टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान बूढ़ी गंडक की धार में बहे चार दोस्त

अहियापुर के संगम घाट के पास दुखद घटना दो छात्रों का शव मिला एक की तलाश जारी मौके से मिला स्कूल बैग, जूता, कपड़ा व नशा करने का सामान मुजफ्फरपुर :बूढ़ी गंडक नदी में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान अहियापुर के संगम घाट के उत्तर बुधवार को चार दोस्त नहाने के क्रम में नदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 6:12 AM

अहियापुर के संगम घाट के पास दुखद घटना

दो छात्रों का शव मिला एक की तलाश जारी
मौके से मिला स्कूल बैग, जूता, कपड़ा व नशा करने का सामान
मुजफ्फरपुर :बूढ़ी गंडक नदी में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान अहियापुर के संगम घाट के उत्तर बुधवार को चार दोस्त नहाने के क्रम में नदी की तेज धार में बह गये. इनमें तीन डूब गये, जबकि चौथा दोस्त बाहर निकल गया, जिससे वह डूबने से बच गया. देर शाम तक दो का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया था, जबकि अंधेरा हो जाने के कारण तीसरे की तलाश नहीं हो पायी. गुरुवार की सुबह फिर से उसकी तलाश की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, अहियापुर के बैरिया निवासी राम सिंह बादल के 16 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, बैरिया राहुल नगर निवासी राजेश झा के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, बीबीगंज निवासी राजन कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आयुष्मान कुमार व राहुलनगर निवासी आकाश कुमार आपस में गहरे दोस्त हैं. सभी ब्रह्मपुरा स्थित संत जोसेफ स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं. आकाश ने बताया कि बुधवार को पीयूष, प्रिंस व आयुष्मान घर से स्कूल जाने के लिए निकले, लेकिन स्कूल नहीं गये. सुबह में वह कोचिंग जाने के लिए तैयार हो रहा था, तो फोन आया कि चलो कहीं घूमकर आते हैं. चांदनी चौक केपास चारों दोस्त मिले. वहां से प्लान बना कर ऑटो से संगम घाट पहुंचे.
शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोग
आकाश की सूचना पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग घाट पर जुट गये. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. देर शाम तक पीयूष व आयुष्मान का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन देर शाम होने के कारण तीसरे की खोज नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version