पांच दिन में पकड़े गये 29 मवेशी, फिर भी सड़कों पर है आवारा मवेशियों का आतंक

मुजफ्फरपुर :सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान जारी है. रविवार से लगातार निगम प्रशासन शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला कर आवारा मवेशियों की धड़-पकड़ कर रहा है. बावजूद सड़कों पर आवारा पशु का आतंक जारी है. नगर निगम की चेतावनी के बाद भी खटाल संचालक सुबह-शाम दूध निकाल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 5:09 AM

मुजफ्फरपुर :सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान जारी है. रविवार से लगातार निगम प्रशासन शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला कर आवारा मवेशियों की धड़-पकड़ कर रहा है. बावजूद सड़कों पर आवारा पशु का आतंक जारी है. नगर निगम की चेतावनी के बाद भी खटाल संचालक सुबह-शाम दूध निकाल कर मवेशी को सड़कों पर छोड़ देते हैं.

इससे ट्रैफिक समस्या के साथ आम पब्लिक को चलना मुश्किल हो गया है. इधर, गुरुवार को निगम की टीम मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कालीबाड़ी रोड तीन पोखरिया के आसपास अभियान चलाया. इस दौरान चार गायों को पकड़ा गया है. इन्हें काऊ कैचर वैन पर लोड कर मुजफ्फरपुर गौशाला के हवाले कर दिया गया है.

निगम गत रविवार से अबतक अभियान चला 29 आवारा मवेशियों को पकड़ चुका है. इनमें एक सांड है. इन्हें बतौर जुर्माना पांच-पांच हजार रुपये की वसूली के बाद छोड़ा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version