ब्रह्मपुरा में क्यूआरटी व रिटायर्ड सैनिक में भिड़ंत
मुजफ्फरपुर :ब्रह्मपुरा में शुक्रवार की दोपहर रिटायर्ड सैनिक व क्यूआरटी जवानों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. घटना में क्यूआरटी के दो जवान जख्मी हो गये. वहीं, पूर्व सैनिक को भी गंभीर चोटें आयी हैं. विवाद बढ़ने के बाद स्थानीय थाने के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया. मारपीट […]
मुजफ्फरपुर :ब्रह्मपुरा में शुक्रवार की दोपहर रिटायर्ड सैनिक व क्यूआरटी जवानों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. घटना में क्यूआरटी के दो जवान जख्मी हो गये. वहीं, पूर्व सैनिक को भी गंभीर चोटें आयी हैं. विवाद बढ़ने के बाद स्थानीय थाने के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया.
मारपीट में जख्मी दोनों क्यूआरटी जवान प्रकाश कुमार व रवि कुमार का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना को लेकर दोनों में से किसी पक्ष ने देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.
क्यूआरटी जवानों ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे ब्रह्मपुरा चौक से लेकर लक्ष्मी चौक के बीच जाम फंसी हुई थी. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर वे जाम समाप्त करवाने में जुटे थे. इस बीच एक बिना नंबर की बाइक से एक व्यक्ति रौंग साइड में अपनी बाइक घुसा दी. पीछे महिला को बिठाये हुआ था. जवानों ने उनको गलत साइड में जाने से मना किया तो वे उनके साथ बदसलूकी करने.
इस दौरान एक जवान पर उन्होंने थप्पड़ चला दिया. उसके नाक पर लगने के कारण खून निकलने लगा. उसको बचाने दूसरा जवान गया तो उसकी लाठी छीनकर चला दिया. उसके आंख के ऊपर फट गया. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो पूर्व सैनिकों के साथ भी मारपीट की गयी है. उनकी पत्नी साथ में होने के कारण वे वहां से निकल गये.