दु:खद : टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान नदी में डूबे
50 घंटे बाद मिला प्रिंस का शव मुजफ्फरपुर :दोस्तों के साथ नदीं में नहाते हुए टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान डूबे प्रिंस का शव 50 घंटे के बाद एनडीआरएफ ने संगम घाट से पांच किलोमीटर दूर सीढीघाट से बरामद कर लिया. जांघिया से परिजनों ने शव की पहचान की. अधिक समय तक पानी में रहने […]
50 घंटे बाद मिला प्रिंस का शव
मुजफ्फरपुर :दोस्तों के साथ नदीं में नहाते हुए टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान डूबे प्रिंस का शव 50 घंटे के बाद एनडीआरएफ ने संगम घाट से पांच किलोमीटर दूर सीढीघाट से बरामद कर लिया. जांघिया से परिजनों ने शव की पहचान की. अधिक समय तक पानी में रहने के कारण शव से बदबू आने लगी थी. बहते हुए सिकंदरपुर सीढ़ीघाट के पास झाड़ी में लाश लगी थी.
मृत छात्र प्रिंस कुमार के पिता राजेश झा ने पुलिस को बताया कि मूल रूप से मोतिहारी के नौगांव के रहने वाले हैं. करजा के चिनौटा ससुराल में ही रहते हैं. बच्चे की पढ़ाई के लिए अहियापुर के बैरिया राहुल नगर रोड नंबर दो में किराये के मकान में रहते हैं. बुधवार की सुबह में प्रिंस स्कूल के लिए तैयार होकर निकला. लेकिन स्कूल न जाकर दोस्तों के साथ संगम घाट नदी में नहाने चला गया.
वहीं नहाने के दौरान चारों छात्र तेज धारा में बहने लगे. आकाश किसी तरह पानी से निकल गया. शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुला दोस्तों के डूबने की जानकारी दी. इसके बाद फोन कर बताया कि प्रिंस नदी में नहाने के दौरान डूब गया.