अपनी तमाम ख्वाहिशों को कुर्बान कर देना ही बकरीद
त्योहार : बड़ी ईदगाह में सुबह आठ बजे पढ़ी जायेगी नमाज नमाज के बाद होगी कुर्बानी, पर्व को लेकर बाजार में रही चहल-पहल मुजफ्फरपुर :कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज मनाया जायेगा. इस मौके पर विभिन्न मस्जिदों में सुबह से ही नमाज शुरू हो जायेगी. नमाज के बाद लोग कुर्बानी करेंगे और उसका गोश्त रिश्तेदारों व […]
त्योहार : बड़ी ईदगाह में सुबह आठ बजे पढ़ी जायेगी नमाज
नमाज के बाद होगी कुर्बानी, पर्व को लेकर बाजार में रही चहल-पहल
मुजफ्फरपुर :कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज मनाया जायेगा. इस मौके पर विभिन्न मस्जिदों में सुबह से ही नमाज शुरू हो जायेगी. नमाज के बाद लोग कुर्बानी करेंगे और उसका गोश्त रिश्तेदारों व जरूरमंदों के बीच बांटेंगे. त्योहार को लेकर रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. शहर के कंपनीबाग, पक्की सराय चौक, मेंहदी हसन चौक व नीम चौक सहित अन्य जगहों पर बकरा बाजार लगा रहा. यहां से लोगों ने अपनी पसंद के बकरों की खरीदारी की.
हालांकि इस बार बाढ़ के कारण बाजार पर असर रहा. ग्रामीण क्षेत्रों से बकरा लेकर आने वाले लोगों की संख्या में कमी रही. इस बार बकरों की कीमत काफी ऊंची थी. कई परिवार के लोगों ने सामूहिक रूप से बकरों की खरीदारी की. इसके अलावा सेइवयों की दुकान पर भी लोगों का तांता लगा रहा. छुट्टी का दिन होने के बाद भी रविवार को बाजार गुलजार रहा. सोमवार की सुबह नये कपड़े पहन कर नमाज पढ़ी जायेगी. इसके बाद बकरे की कुर्बानी दी जायेगी. यह त्योहार तीन दिनों तक चलेगा.