बिना एनाउंस के आयी बिहार संपर्क क्रांति, मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी स्टेशन पर सुबह करीब 9.30 बजे बिना सूचना के बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस थ्रू लाइन से गुजर गयी. इस वजह से ट्रैक पार कर रहे लोग बाल-बाल बच गये. लोग डर के मारे वहां पर चीखने-चिल्लाने लगे. ट्रेन के जाने के बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 4:53 AM

मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी स्टेशन पर सुबह करीब 9.30 बजे बिना सूचना के बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस थ्रू लाइन से गुजर गयी. इस वजह से ट्रैक पार कर रहे लोग बाल-बाल बच गये. लोग डर के मारे वहां पर चीखने-चिल्लाने लगे. ट्रेन के जाने के बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सूरत एक्सप्रेस करीब एक घंटे से खड़ी थी.

उसी वक्त पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी के जाने का एनाउंस प्लेटफॉर्म संख्या दाे पर किया गया. यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगी सूरत एक्सप्रेस की बोगी से होकर प्लेटफॉर्म संख्या दाे पर जाने लगे. इसी बीच थ्रू लाइन पर अचानक बिहार संपर्क क्रांति आ गयी. इससे घबड़ा कर यात्री इधर-उधर भागने लगे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के आने की सूचना नहीं थी.

सूरत एक्सप्रेस को रोकने पर हंगामा . सूरत से मुजफ्फरपुर आनेवाली सूरत एक्सप्रेस को रामदयालु स्टेशन पर 45 मिनट से अधिक रोकने पर यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने के बाद से ट्रेन लेटलतीफी का शिकार हो गयी. ट्रेन पहले से ही करीब पांच घंटे लेट चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version