डीएनसी के दौरान डॉक्टरों ने महिला की बच्चेदानी को किया क्षतिग्रस्त

मोतीपुर : मोतीपुर बाजार में इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. डीएनसी करने के दौरान डॉक्टर एसएन इस्लाम व डॉ सविता देवी ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजीडीह निवासी अजय भगत की पत्नी संजू देवी की बच्चेदानी व आंत को कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है. जब संजू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 6:51 AM

मोतीपुर : मोतीपुर बाजार में इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. डीएनसी करने के दौरान डॉक्टर एसएन इस्लाम व डॉ सविता देवी ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजीडीह निवासी अजय भगत की पत्नी संजू देवी की बच्चेदानी व आंत को कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है.

जब संजू की हालत बिगड़ने लगी तो डीएनसी करने वाले डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. फिलहाल संजू एक निजी अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है. इस बाबत महिला के पति अजय भगत ने बुधवार को डॉ एसएन इस्लाम व डॉ सविता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

पुलिस को दिये आवेदन में अजय भगत ने बताया है कि उसकी पत्नी संजू देवी की तबीयत खराब थी. उसने डॉ एसएन इस्लाम से इलाज कराया. डॉ सविता ने डीएनसी करने की सलाह दी. डॉक्टर ने पांच हजार रुपये जमा करा कर डीएनसी किया.

इसके बाद मरीज को घर जाने की सलाह दी. घर जाने के बाद रात से ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी. जब उसे दुबारा डॉ एसएन इस्लाम व डॉ सविता के पास लाया गया, तो उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि अजय भगत के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी़.

Next Article

Exit mobile version