हार्डवेयर व्यवसायी से पांच लाख की मांगी रंगदारी

बदमाशों ने पिस्टल से लैस होकर घर पर किया हमला मुजफ्फरपुर :सदर थाना के सुस्ता गांव में गुरुवार को हार्डवेयर व्यवसायी मनोज कुमार पटेल को रंगदारी में पांच लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. हथियार व पिस्टल से लैस अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी के घर पर हमला कर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 4:30 AM

बदमाशों ने पिस्टल से लैस होकर घर पर किया हमला

मुजफ्फरपुर :सदर थाना के सुस्ता गांव में गुरुवार को हार्डवेयर व्यवसायी मनोज कुमार पटेल को रंगदारी में पांच लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. हथियार व पिस्टल से लैस अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी के घर पर हमला कर मारपीट करते हुए उनकी पत्नी से चेन छीन ली. स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी अपराधी मनोज व उनके परिवार को धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें गांव के ही छोटू पासवान, संजय पासवान, गुड्डू पासवान, मंजय पासवान को आरोपित किया है. मनोज ने पुलिस को बताया कि पूर्व में आरोपित उनकी दुकान पर पहुंच कर पचास हजार का पेंट निकलवा लिया. इसके बाद कम रुपये देने की बात कहने लगा. इससे मना करने पर उसके साथ मारपीट की. आरोपितों ने उसे दुकान नहीं खोलने की धमकी दी.
गुरुवार को आरोपित हथियार से लैस होकर उसके घर पर पहुंच कर उसे खोजने लगा. इसके बाद घर की महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. एक सप्ताह में रंगदारी की राशि नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. थानेदार राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि हार्डवेयर व्यवसायी ने रंगदारी मांगने व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version