आउटर बना अपराधियों के लिए सेफ जोन, दो दिन में दो छिनतई

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के सटे माड़ीपुर आउटर पर बाघ एक्सप्रेस से दूसरे दिन छिनतई गिरोह के सदस्यों ने यात्री से मोबाइल छिनने की कोशिश की. लेकिन यात्री की सतर्कता से उसका फोन बच गया. इसके बाद यात्रियों ने चलती ट्रेन में ही गिरोह के सदस्य की पिटाई कर दी. इसी बीच मौका देख गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 4:30 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के सटे माड़ीपुर आउटर पर बाघ एक्सप्रेस से दूसरे दिन छिनतई गिरोह के सदस्यों ने यात्री से मोबाइल छिनने की कोशिश की. लेकिन यात्री की सतर्कता से उसका फोन बच गया. इसके बाद यात्रियों ने चलती ट्रेन में ही गिरोह के सदस्य की पिटाई कर दी. इसी बीच मौका देख गिरोह चलती ट्रेन से कूद गया. एस 7 बोगी के यात्रियों ने इस बात की जानकारी रेल पुलिस को दी. यात्रियों के अनुसार, ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर लाइन क्लियर नहीं होने से घंटों राेका गया था.

वहीं चार- पांच की संख्या में युवक ट्रेन में चढ़े थे. इसके बाद सभी बोगी में घूम रहे थे. ट्रेन के माड़ीपुर आउटर के आते ही सभी इधर-उधर जाने लगे. इसी बीच ट्रेन के रफ्तार कम होने पर एक कम उम्र का युवक गेट पर खड़े एक यात्री का फोन छिनकर उतर का भागने लगा. लेकिन, यात्री ने हिम्मत दिखा कर उसको पायदान से उपर खींच कर उसकी पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version