आसमान में बादलों ने जमाया डेरा, बढ़ी उमस
मुजफ्फरपुर :उमस वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. चिपचिपी गर्मी से लोग पसीना से तर – बतर हो रहे हैं. हवा में नमी की मात्रा काफी हो जाने से यह स्थिति है. दोपहर में आद्रता 60 से 70 फीसदी तक पहुंच गयी है. लगातार चल रही पूरवा हवा से भी आद्रता बढ़ […]
मुजफ्फरपुर :उमस वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. चिपचिपी गर्मी से लोग पसीना से तर – बतर हो रहे हैं. हवा में नमी की मात्रा काफी हो जाने से यह स्थिति है. दोपहर में आद्रता 60 से 70 फीसदी तक पहुंच गयी है. लगातार चल रही पूरवा हवा से भी आद्रता बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जतायी है.
ऐसे मौसम में बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है. सुबह में आद्रता 90 से 95 फीसदी तक पहुंच जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने माॅनसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जतायी है. इसके असर से उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग पूसा से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में तराई जिले पूर्वी व पश्चिमी चंपारण , शिवहर एवं मधुबनी जिले मेंं अन्य जिले के अपेक्षा अधिक बारिश हो सकती है.
रविवार को सुबह से बादल छाये रहे. रुक – रुक कर बारिश भी हुई . लेकिन गर्मी से निजात नहीं मिला. मौसम पूर्वानुमान अवधि में औसतन 10- 12 किलोमीटर के रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.अधिकतम तापमान 32 – 34 डिग्री व न्यूनतम 25 – 27 डिग्री के बीच रहेगा. आद्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत एवं दोपहर में 70 से 75 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में 2.2 मिमी बारिश हुई है.