हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत

हादसा : सरैया के मोतीचौक के पास की घटना मुआवजे की मांगको लेकर अड़ेआक्रोशित लोग सरैया :एनएच 722 रेवा रोड में सरैया मोतीचौक व एक्सिस बैंक के बीच एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हाइवा चालक गाड़ी सहित फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 2:48 AM

हादसा : सरैया के मोतीचौक के पास की घटना

मुआवजे की मांगको लेकर अड़ेआक्रोशित लोग
सरैया :एनएच 722 रेवा रोड में सरैया मोतीचौक व एक्सिस बैंक के बीच एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हाइवा चालक गाड़ी सहित फरार हो गया. मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी हरेंद्र पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान (24) व नथुनी पासवान के पुत्र जीतन पासवान (25) के रूप में हुई.
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों व परिजनों ने सरैया में एक्सिस बैंक के सामने, मोती चौक व बाया नदी पुल को तीन स्थानों पर जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे. तीन स्थानों पर सड़क जाम होने से एनएच 722 रेवा रोड, एसएच 86 सरैया मोतीपुर मार्ग, सरैया गोरौल मार्ग व सरैया तुर्की पथ में गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई.
सूचना पर सीओ के के द्विवेदी, बीडीओ डॉ बीएन सिंह व थाना प्रभारी राजू कुमार घटनास्थल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया. लोग घटनास्थल पर ही मुआवजे की राशि का चेक देने की मांग कर रहे थे. बीडीओ ने एसडीपीओ को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जाम को हटवाया. शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया.
सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सड़क जाम रहने से यातायात बहाल करने में सरैया पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार बेनीपुर निवासी मिथिलेश पासवान व जीतन पासवान बाइक से सरैया मोतीचौक के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालने पहुंचे थे.
पैसा निकालकर घर जाने के क्रम में बाइक से जैसे ही सरैया की ओर एनएच 722 रेवा रोड की तरफ बढ़े तो उनकी बाइक की टक्कर एक बुलेट से हो गई. दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े, तभीसरैया से मुजफ्फरपुर की तरफ तेज गति से जा रहे हाइवा ने दोनों को रौंद दिया.बुलेट सवार भी आंशिक रूप सेजख्मी हुआ.

Next Article

Exit mobile version