खबड़ा के कारोबारी का लापता पुत्र समस्तीपुर से हुआ बरामद

मुजफ्फरपुर : कोचिंग जाने के दौरान रहस्यमयी ढंग से लापता खबड़ा के व्यवसायी संजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार को समस्तीपुर से बरामद कर लिया गया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस ने उसे भटकता हुआ देख पूछताछ की, तो उसने घर से भागने की बात बतायी. इसकी सूचना पर सदर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 2:50 AM

मुजफ्फरपुर : कोचिंग जाने के दौरान रहस्यमयी ढंग से लापता खबड़ा के व्यवसायी संजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार को समस्तीपुर से बरामद कर लिया गया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस ने उसे भटकता हुआ देख पूछताछ की, तो उसने घर से भागने की बात बतायी.

इसकी सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच उसको अपने साथ थाने ले आयी. आदित्य से नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व थानेदार मिथिलेश झा ने पूछताछ की. उसने बताया कि कॅरियर को लेकर बहुत परेशान है. उसके परिवारिक समस्याओं के बारे में भो जानकारी दी है. उसका कहना है कि वह अच्छा क्रिकेट खेलता है, इसी में कॅरियर बनाना चाहता है.

थानेदार ने बताया कि बरामद छात्र से पूछताछ के आधार पर अपहरण की बात सामने नहीं आयी है. सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा. सदर थाना क्षेत्र के नवलकिशोर नगर से शुक्रवार को कोचिंग के लिए निकले छात्र आदित्य के गायब होने के बाद पिता ने मुहल्ले के ही दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद आरोपित दोनों युवक को हिरासत में लेकर नगर डीएसपी ने पूछताछ की थी.अपहरण के पीछे क्रिकेट में सट्टा लगाने की भी बात सामने आयी.

Next Article

Exit mobile version