छपरा में अपराधियों से मुठभेड़ दारोगा और सिपाही शहीद
मुजफ्फरपुर :सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के एलआइसी कार्यालय के पास मंगलवार की रात साढ़े सात बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें 2009 बैच के दारोगा मिथिलेश साह व एक जवान मो अफराेज आलम शहीद हो गये. वही एक और सिपाही रजनीश गोली लगने से जख्मी हो गया. उन्हें पटना […]
मुजफ्फरपुर :सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के एलआइसी कार्यालय के पास मंगलवार की रात साढ़े सात बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें 2009 बैच के दारोगा मिथिलेश साह व एक जवान मो अफराेज आलम शहीद हो गये. वही एक और सिपाही रजनीश गोली लगने से जख्मी हो गया. उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही एसपी हर किशोर राय समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये. बताया जाता है कि मिथिलेश साह सारण जिले की एसआइटी में तैनात थे.
उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मढ़ौरा के एलआइसी ऑफिस के पास बड़े वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलतेही वह टीम के साथ वहां पहुंच गये. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें दारोगा व दो सिपाही को गोली लग गयी. मिथिलेश व अफरोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.