गोरौल में डॉक्टर को मारी गोली, मुजफ्फरपुर में मौत

अस्पताल में घटना के विरोध में किया हंगामा मुजफ्फरपुर/गोरौल :गोरौल थाना क्षेत्र की 23 नंबर रेलवे गुमटी पर एक चिकित्सक को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. स्थानीय लोगों ने गोली से घायल चिकित्सक को राजकीय अस्पताल गोरौल लाया. वहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मृतक चिकित्सक गोरौल गांव निवासी निजी मो डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 4:42 AM

अस्पताल में घटना के विरोध में किया हंगामा

मुजफ्फरपुर/गोरौल :गोरौल थाना क्षेत्र की 23 नंबर रेलवे गुमटी पर एक चिकित्सक को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. स्थानीय लोगों ने गोली से घायल चिकित्सक को राजकीय अस्पताल गोरौल लाया. वहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मृतक चिकित्सक गोरौल गांव निवासी निजी मो डॉ यूनिस बताया गया है.
लोगों ने बताया डॉ यूनिस गोरौल बाजार में क्लिनिक चलाते थे. जो अपनी वैगन आर गाड़ी संख्या बीआर 06 भी-4123 से घर जा रहे थे. अपने क्लिनिक से सौ मीटर आगे रेलवे गुमटी पार किये कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोलियां कार पर बरसानी शुरू कर दी. हालांकि गोरौल पीएचसी पर लोग काफी देर तक हंगामा करते रहे. पुलिस अस्पताल में पहुंची तब तक मृतक के परिजन एंबुलेंस पर लेकर इलाज के लिये शहर ले कर चल गये.
जूरन छपरा के एक क्लिनिक में डॉक्टर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. चार राउंड गोली चलने की बात बतायी जा रही है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गोरौल अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की़ उग्र लोगों ने अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष एवं सभी कमरों में तालाबंद कर हंगामा करने लगे़ स्थिति की नजाकत को भांपते हुए अस्पताल के चिकित्सक और सभी स्वास्थ्यकर्मी वहां से खिसक गये़ मौके पर पहुंची गोरौल थाने की पुिलस मूकदर्शक बनी रही.

Next Article

Exit mobile version