मनियारी से 442 कार्टन शराब जब्त, एक धराया

मुजफ्फरपुर : मनियारी थानाक्षेत्र के पकाही गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर ट्रक पर लदी 442 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान बाघी निवासी रवि भूषण कुमार के रूप में हुई. हालांकि चालक व खलासी फरार हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 8:16 AM

मुजफ्फरपुर : मनियारी थानाक्षेत्र के पकाही गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर ट्रक पर लदी 442 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.

उसकी पहचान बाघी निवासी रवि भूषण कुमार के रूप में हुई. हालांकि चालक व खलासी फरार हो गये. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि शराब आने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापामार टीम गठित की गयी.
पकाही के ट्रक को रुकने का इशारा करने पर चालक व खलासी कूद कर भाग निकले, जबकि रवि भूषण को पकड़ लिया गया. बाघी में ट्रक पर लदी शराब को अनलोड करना था.
इसके लिए गांव में तस्कर जुटे थे. शराब की खेप मंगाने वालों में बाघी निवासी लालू राय, वैशाली जिले के मथना निवासी ह्देन राय सहित छह तस्करों को चिह्नित किया गया है. लालू व ह्देन राय पर उत्पाद विभाग में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पूछताछ रवि भूषण ने कई अहम जानकारी दी है. उसे गुरुवार को जेल भेजा जायेगा.
ट्रक का नंबर व चेसिस नंबर फर्जी
ट्रक पर पटना का नंबर अंकित है, लेकिन जब उसे खंगाला गया, तो वह फर्जी निकला. चेसिस नंबर भी भिन्न है. पुलिस व उत्पाद विभाग को चकमा देने या पकड़े जाने की आशंका से नंबर से छेड़छाड़ की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
स्टेशन के पास शराब जब्त
अहियापुर पुलिस ने जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष बानेश्वर किश्कू ने बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात छापेमारी की गयी. स्टेशन के पास भूसा रखने वाली जगह से बोरे व कार्टन में शराब मिली.
इस मामले में समस्तीपुर के ताजपुर थानाक्षेत्र के चार तस्कर बोधी सहनी, रघुवीर सहनी, राम नंदन सहनी व रामदयाल राय को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ जारी है. इन चारों के अलावा भूस्काल मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार हो गया.इधर, पुलिस ने सदर थानाक्षेत्र के पताही इलाके से चार बोतल शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. उसकी पहचान पताही लहलादपुर के शैलेश कुमार ओझा के रूप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version