साइकिल पोलो में मुजफ्फरपुर को महिला वर्ग का खिताब

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी के किशुनपुर मधुबन खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता के फाइनल में महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर प्रथम, गया दूसरे और पटना तीसरे स्थान पर रही. वहीं पुरुष वर्ग में भोजपुर पहले, भागलपुर दूसरे और मुजफ्फरपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 5:33 AM

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी के किशुनपुर मधुबन खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता के फाइनल में महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर प्रथम, गया दूसरे और पटना तीसरे स्थान पर रही. वहीं पुरुष वर्ग में भोजपुर पहले, भागलपुर दूसरे और मुजफ्फरपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 2-0 से, पटना ने भागलपुर को 2-1 से, भागलपुर ने शिवहर को 3-2 से हराया.

फाइनल मुकाबला में पटना ने मुजफ्फरपुर को 2-1 से हरा प्रथम, मुजफ्फरपुर दूसरे व भागलपुर तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत करने के बाद पौधरोपण किया गया. खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर कई पौधे लगाये. यह जानकारी साइकिल पोलो संघ के सचिव विक्रम जयनारायण निषाद ने दी.
प्रदेश युवा जदयू मीडिया प्रभारी चंदन कुमार भास्कर ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. मौके पर एनएसएस छात्र संयोजक सुमित कुमार, जिला साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद, सचिव विक्रम जयनारायण निषाद, खेल प्रशिक्षक राजू कुमार सिंह, भागलपुर जिला साइकिल पोलो सचिव वैजू, निर्णायक रेफरी श्याम लाल व आदित्य, आयोजक सचिव छोटू सिंह, पटना साइकिल पोलो संघ के सचिव निक्की, रामजन्म सिंह, विंदयसर दास प्रमुख रूप से मौजूद थे.
वहीं आयोजन को सफल बनाने में कुढ़नी थानाप्रभारी शशिभूषण कुमार, एसआई मनोज पांडेय, पंकज, सरपंच दिनेश राय, लालू सहित थाना की पूरी टीम ने सहयोग किया. इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज भोजपुर के आदित्य को दिया गया. अंत में टीम का गठन हुआ.
मुजफ्फरपुर की टीम
बालक वर्ग : टीम कैप्टन गोलू, माही, भोलू, सनी, आदर्श, सुधांशु, प्रीतम और करण टीम कोच राजू कुमार, टीम मैनेजर छोटू सिंह. बालिका वर्ग : टीम कैप्टन अंजलि, मनीष, कंचन, खुशी, मुस्कान, निक्की कुमारी, पूजा, सोनी टीम कोच राजू कुमार, टीम मैनेजर बालमुकुंद सिंह शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version