हमेशा खलेगी अरुण जेटली की कमी : मंत्री

मुजफ्फरपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने उन्हें बेहतरीन रणनीतिकार, कुशल चुनाव प्रबंधक, प्रखर प्रवक्ता एवं क्रिकेट की बारीकियों का जादूगर बताया. उन्होंने उनके सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन पर चर्चा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 5:35 AM

मुजफ्फरपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने उन्हें बेहतरीन रणनीतिकार, कुशल चुनाव प्रबंधक, प्रखर प्रवक्ता एवं क्रिकेट की बारीकियों का जादूगर बताया. उन्होंने उनके सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन पर चर्चा करते हुए उन्हें उदारवादी राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत एवं मित्रता निभाने वाला राजनेता बताया.

अखाड़ाघाट रोड स्थित बालूघाट ढलानी पर आयाेजित नमन सभा को संबोधित करते कहा कि अरुण जेटली की कमी को वर्षों तक पूरा नहीं किया जा सकेगा. मंत्री ने कहा है कि अगर अरुण जेटली नहीं होते तो जीएसटी लागू करना कठिन होता.
विभिन्न विचारों के बीच सहमति बनाने में वे माहिर थे. कई बार राजनीतिक संकट उत्पन्न होने पर बिहार के लिए जेटली जी संकटमोचक साबित हुए थे. वे मेरे मार्गदर्शक व अभिभावक थे. दोस्तों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते थे. मृदुभाषी, मिलनसार अरुण जेटली का विभिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोगों से भी निकट संबंध था.
नमन सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला, समाजसेवी पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद राकेश कुमार पिंटू, केपी पप्पू आदि शामिल थे. संचालन भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने किया. अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद विकास सहनी ने किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिटायर्ड बैंक अधिकारी कामेश्वर सिंह, टुनटुन सिंह, रामबाबू शाही, कांतेश कुमार सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुरेश चौधरी उर्फ भोला चौधरी, ललन सिंह, विश्वनाथ सिंह, पूनम सिंह, रीता देवी, अमित रंजन, नीरज कुमार सिंह, राहुल कुमार, पंकज कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, प्रद्युमन रजक आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version