मधुबनी पुलिस ने डकैती के अभियुक्त के घर की कुर्की की
मुजफ्फरपुर : डकैती कांड के अप्राथमिक अभियुक्त के घर की कुर्की करने के लिए रविवार को मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाने की पुलिस शहर पहुंची. सदर थाने के सहयोग से माधोपुर सुस्ता गांव निवासी दीपक भगत के घर की कुर्की की. करीब चार घंटे तक कुर्की की कार्रवाई चली. इसके बाद कुर्क सामान को गांव […]
मुजफ्फरपुर : डकैती कांड के अप्राथमिक अभियुक्त के घर की कुर्की करने के लिए रविवार को मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाने की पुलिस शहर पहुंची. सदर थाने के सहयोग से माधोपुर सुस्ता गांव निवासी दीपक भगत के घर की कुर्की की.
करीब चार घंटे तक कुर्की की कार्रवाई चली. इसके बाद कुर्क सामान को गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेनामा पर सौंप पुलिस टीम वापस मधुबनी लौट गयी.
कुर्की करने पहुंचे भैरवस्थान थाना के जमादार मनोज कुमार ने बताया कि मधुबनी जिले के झंझारपुर में 15 मई 2014 को डकैती की घटना हुई थी. मामले में दीपक भगत को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. फरार रहने की स्थिति में कोर्ट की ओर से कुर्की वारंट जारी किया गया था.
इसके आलोक में रविवार को आरोपित के घर की कुर्की किया गया. सदर थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि मधुबनी पुलिस डकैती के अप्राथमिक अभियुक्त के घर की कुर्की करने आयी थी. स्थानीय पुलिस के सहयेाग से सुस्ता गांव में दीपक भगत के घर की कुर्की की गयी.