सऊदी अरब से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, वापस आने पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
भगवानपुर (शालीवै) : सऊदी अरब से अपनी पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति और उसके मां-पिता को पुलिस ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया. संसद से तीन तलाक बिल पास होने के बाद वैशाली जिले में ऐसा यह पहला मामला है. भगवानपुर थाने के शाहमिया रोहुआ गांव की नाजिया परवीन ने 17 […]
भगवानपुर (शालीवै) : सऊदी अरब से अपनी पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति और उसके मां-पिता को पुलिस ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया. संसद से तीन तलाक बिल पास होने के बाद वैशाली जिले में ऐसा यह पहला मामला है. भगवानपुर थाने के शाहमिया रोहुआ गांव की नाजिया परवीन ने 17 अगस्त को भगवानपुर थाने में अपने पति मो जावेद आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जावेद मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाने के गोशाला रोड के मस्जिद चौक निवासी मुमताज हुसैन का पुत्र है. प्राथमिकी में नाजिया ने आरोप लगाया है कि पति जावेद ने मुझे धोखे में रखकर दूसरी शादी कर ली और सऊदी अरब जाने के बाद वहां से फोन पर तीन तलाक दे दिया. साथ ही उसने मेरा अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर मुझे और मेरे रिश्तेदारों को भेज दिया. इस मामले में भादवि की धारा 341, 323, 49 बी(ए), 307, 379, 504, 506, 34, 354, 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच
के दौरान पुलिस ने तीन तलाक की धारा 3/4 मुस्लिम महिला प्रोटेक्शन एक्ट 2019 भी उसके विरुद्ध लगाया. मामला दर्ज होने के 10 दिनों के अंदर ही आरोपित मो जावेद के सऊदी अरब से लौटते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ससुर मुमताज हुसैन और मां नूरजहां को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कानून का िमला सहारा
पीड़िता की सास व ससुर को भी पुलिस ने दबोचा
तीन तलाक की धारा समेत कई अन्य धाराओं में दर्ज की गयी थी प्राथमिकी
