मुजफ्फरपुर : पुलिसकर्मी थाने में पढ़ेंगे कानून का पाठ

आइपीसी से लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान की मिलेगी जानकारी मुजफ्फरपुर : इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार अब थाने में कानून का पाठ पढ़ेगे. पुलिस पदाधिकारियों को कानूनी व अनुसंधान के रूप से दक्ष बनाने के लिए मुख्यालय ने सभी थानों को 15 विषयों की 63 किताबें दी हैं. इनमें आइपीसी से लेकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 7:28 AM
आइपीसी से लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान की मिलेगी जानकारी
मुजफ्फरपुर : इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार अब थाने में कानून का पाठ पढ़ेगे. पुलिस पदाधिकारियों को कानूनी व अनुसंधान के रूप से दक्ष बनाने के लिए मुख्यालय ने सभी थानों को 15 विषयों की 63 किताबें दी हैं. इनमें आइपीसी से लेकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करने तक की पूरी जानकारी होगी.
खाली समय में इन किताबों से थाने में तैनात पुलिस जवान भी कानून व अनुसंधान की बारीकियां सीख सकेंगे. पुलिस कार्यालय में बुलाकर जिले के सभी थानेदारों को किताब सौंप दिया गया है. थानेदार इसको अपने कार्यालय में बने लाइब्रेरी में रखेंगे. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सूबे के सभी थानों में अनुसंधान व विधि व्यवस्था विंग को अलग कर दिया गया है.
अपराधियों पर कसें नकेल, नहीं तो कार्रवाई : डीजीपी
दरभंगा. दरभंगा में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एक माह का टास्क दिया़ बैठक के बाद पत्रकारों से डीजीपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version