नगर निगम के चार पंप ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार

मुजफ्फरपुर : नगर निगम का एक-एक करके रविवार की सुबह चार पंप ठप हो गया. इससे तीज व चौठचंद पर्व करने वाले सहित करीब पचास हजार की आबादी को जल संकट का सामाना करना पड़ा. सुबह में पहले गोला रोड स्थित वाणिज्य इंटर कॉलेज, उसके बाद इमली-चट‍्टी बस स्टैंड, दाउदपुर कोठी व सर्किट हाउस पंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 8:20 AM

मुजफ्फरपुर : नगर निगम का एक-एक करके रविवार की सुबह चार पंप ठप हो गया. इससे तीज व चौठचंद पर्व करने वाले सहित करीब पचास हजार की आबादी को जल संकट का सामाना करना पड़ा.

सुबह में पहले गोला रोड स्थित वाणिज्य इंटर कॉलेज, उसके बाद इमली-चट‍्टी बस स्टैंड, दाउदपुर कोठी व सर्किट हाउस पंप खराब हो गया. दोपहर बाद गोला रोड स्थित पंप चालू हुआ. लेकिन बाकी के तीनाें पंप नहीं चालू हो सके. इस कारण सर्किट हाउस रोड, माड़ीपुर, चित्रगुप्तपुरी, पावर हाउस चौक, इमली-चट‍्टी, गुजराती बस्ती, कंपनीबाग, स्टेशन रोड, दाउदपुर कोठी, एमआइटी, ब्रह्मपुरा, नूनफर, लक्ष्मी चौक, पुलिस लाइन सहित पांच पांच दर्जन से अधिक इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी.
निगम की ओर से कुछ इलाकों में कुछ पानी टैंकर भेजे गये, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिली. रविवार की शाम को जले हुए दाउदपुर कोठी पंप को बनाने के लिए भेजा गया. वही दो पंप का काम सोमवार को शुरू होगा. पंप खराब की सूचना पर मेयर सुरेश कुमार खुद दाउदपुर कोठी स्थित पंप को देखने पहुंचे.
उन्होंने नगर आयुक्त से बात की. मामले की गंभीरता को लेकर नगर आयुक्त ने पीएचइडी के अभियंता से बात की. मेयर ने कहा कि जल्द पंप को चालू करवाने को लेकर पीएचइडी के अभियंताओं से मदद ली जायेगी.
मेयर का किया घेराव
मुजफ्फरपुर. जलजमाव की समस्या से जूझ रहे वार्ड के बैकुंठपुरी के लोगों ने रविवार को मेयर सुरेश कुमार का घेराव किया. इसके बाद मेयर ने जब एक माह के भीतर सड़क व नाला निर्माण कराने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए.
मेयर सुरेश कुमार मोहल्ले का निरीक्षण कर रहे थे. इसी क्रम में वह बैकुंठपुरी मोहल्ले में पहुंचे. जहां सड़क व नाला नहीं होने के कारण लोग परेशान है. जब लोगों ने मेयर को घेरा तो उन्होंने नगर आयुक्त से फोन पर बात की. कार्यपालक अभियंता यूएन सिंह व अन्य बुलाया. उन्हें अविलंब मोहल्ले में सड़क व नाला निर्माण स्टीमेट बनाकर काम शुरू करवाने को कहा. मेयर ने बताया कि एक माह के भीतर समस्या का समाधान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version