शार्ट सर्किट से लगी जंकशन पर आग
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर सोमवार की सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे प्लेटफॉर्म एक पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आनन-फानन में अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया जा सका. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: […]
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर सोमवार की सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे प्लेटफॉर्म एक पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आनन-फानन में अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया जा सका.
इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय सभी रेल पदाधिकारी प्लेटफॉर्म पर आ गये. हालांकि, कुछ देर के बाद शॉट सर्किट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति को सुचारु किया जा सका.
सुबह साढ़े दस बजे नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्लेट फॅर्म संख्या एक पर आने की घोषणा की जा चुकी थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म एक पर भोजनालय के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. वहां अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. इसी बीच एक रेल कर्मचारी ने जंकशन पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगा. लेकिन, कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसी बीच प्लेट फार्म एक पर 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पहुंची. इससे वहां अत्यधिक भीड़ लगा गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अलावा दर्जनों अधिकारी उपस्थित हो गये. साथ ही एरिया मैनेजर ने घटना की जांच पड़ताल भी किया.