बिजली के लिए उग्र प्रदर्शन, तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर/कुढ़नी: परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के तत्वावधान में सैकड़ों लोगों ने बिजली के मुद्दे पर सोमवार को दरियापुर कफेन स्थित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन एवं श्यामा पावर कंपनियों के कार्यालयों पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पावर ग्रिड का मुख्य द्वार तोड़ दिया गया. बाद में शाम को करीब चार बजे ताला जड़ कर अधिकारियों को […]
मुजफ्फरपुर/कुढ़नी: परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के तत्वावधान में सैकड़ों लोगों ने बिजली के मुद्दे पर सोमवार को दरियापुर कफेन स्थित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन एवं श्यामा पावर कंपनियों के कार्यालयों पर उग्र प्रदर्शन किया.
इस दौरान पावर ग्रिड का मुख्य द्वार तोड़ दिया गया. बाद में शाम को करीब चार बजे ताला जड़ कर अधिकारियों को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर घटना स्थल पर पहुंचे. सीओ अरुण कुमार, बीडीओ विजय कुमार ठाकुर, कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार, तुर्की ओपी अध्यक्ष शशि रंजन कुमार आदि पदाधिकारियों को भी आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गा्रमीणों ने श्यामा पावर के जीएम अमलेंदु पॉल सहि िकई अधिकारियों को बंधक बना लिया.
अधिकारी लोगों को आश्वासन दे रहे थे लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था.संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की जिले में मजाक उड़ाया जा रहा है. पावर ग्रिड, श्यामा पावर व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मिल कर सैकड़ों गांव से अवैध उगाही कर रहे हैं. बिना बिजली लगाये लोगों को बिल थमाया जा रहा है. सत्रह सौ गांव की जगह बारह सौ गांवों में विद्युतीकरण किया गया.
संघ के प्रदेश संरक्षक प्रणय कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी से लेकर श्यामा पावर, पावर ग्रिड के तमाम कार्यालयों को आंदोलन की सूचना दी गयी थी. फिर भी पावर ग्रिड के चीफ मैनेजर मैमुद्दीन खान गायब रहे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, हम आंदोलन पर रहेंगे. मंगलवार को पुतला दहन किया जायेगा और बुधवार को सड़क पर उतरा जायेगा. धरना सभा की अध्यक्षता गायघाट प्रखंड संरक्षक सुस्ता की मुखिया रिंकी कुमारी ने किया. मौके पर उमेश यादव, नागेंद्र राय, केशव कुमार मिंटू, सुनील तिवारी, शिवधर राय, बहादुर राय, कलेश्वर सिंह, अनिरुद्ध राय, शंभु चौधरी, सत्येंद्र पंडित, भिखारी राय, मनोज राय, मधुरेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया.