गठित 16 टीमें आज से करेंगी शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी
Advertisement
पान मसाला व गुटखा की बिक्री को रोकेंगे धावा दल
गठित 16 टीमें आज से करेंगी शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी मुजफ्फरपुर : पान मसाला व गुटखा के बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए 16 धावा दल गठित किये गये हैं. डीएम आलोक रंजन घोष के आदेश पर एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है […]
मुजफ्फरपुर : पान मसाला व गुटखा के बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए 16 धावा दल गठित किये गये हैं. डीएम आलोक रंजन घोष के आदेश पर एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि राज्य सरकार ने पान मसाला व गुटखा के बिक्री पर रोक लगा दी है. ऐसा देखा जा रहा है कि प्रतिबंध के बावजूद गुटखा की बिक्री की जा रही है.
सूबे में स्वास्थ्य के मद्देनजर पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया गया. फिलहाल यह प्रतिबंध एक साल के लिए लगाया गया है. कुल 12 पान मसाला कंपनियों पर पूरे राज्य में 30 अगस्त से एक वर्ष की अवधि तक पैकेट या खुले रूप में विनिर्माण, भंडारण, परिवहन, प्रदर्शन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संविधान के अनुसार राज्य सरकार पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊंचा करने और जन स्वास्थ्य के सुधार करने के लिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों के उपभोग को प्रतिबंधित कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement