मुजफ्फरपुर : इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर व प्लानिंग में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) मेन के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है. जनवरी 2020 की परीक्षा से पेपर एक में पांच प्रश्न बहुविकल्पीय नहीं होंगे. जेइइ मेन की परीक्षा अब 300 अंकों की होगी. यानी पेपर-1 (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स) में प्रश्न 100-100 अंक के पूछे जायेंगे. तीनों खंड में 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे. पूर्व में यह परीक्षा 360 अंकों की होती थी, जिसमें विद्यार्थियों से 30-30 सवाल पूछे जाते थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
जेइइ मेन में अब पांच सवालों का देना होगा पूरा जवाब
Advertisement
मुजफ्फरपुर : इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर व प्लानिंग में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) मेन के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है. जनवरी 2020 की परीक्षा से पेपर एक में पांच प्रश्न बहुविकल्पीय नहीं होंगे. जेइइ मेन की परीक्षा अब 300 अंकों की होगी. यानी पेपर-1 (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स) में प्रश्न […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
अब तक सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते थे, जिसके चार विकल्पों में से एक को चुनना था. बदले पैटर्न के अनुसार पेपर एक में पांच प्रश्नों के सामने कोई उत्तर नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थी को खुद ही उत्तर लिखना होगा. सही उत्तर होने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब होने पर एक अंक कट जायेगा. इस बदलाव की जानकारी जेइइ मेन परीक्षा के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दे दी गयी है. जेइइ मेन में गणित, केमिस्ट्री व फिजिक्स से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते थे. जनवरी में होने वाली परीक्षा में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न ही होंगे. पांच सवालों के जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में देने होंगे. वहीं, बीआर्कको छोड़कर सभी विषयों के पेपर कंप्यूटर आधारित ही होंगे.
30 सितंबर तक आवेदन, दिसंबर में एडमिट कार्ड. जेइइ मेन जनवरी, 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई. एनटीए ने पहले दो सितंबर से आवेदन की तिथि तय की थी, लेकिन तकनीकी कारणों से एक दिन बाद आवेदन के लिए विंडो खुला. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. वहीं छह दिसंबर को ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. छह से 11 जनवरी 2020 तक परीक्षा होनी है. इसका रिजल्ट 31 जनवरी को घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement