बिहार : निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूटे

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत अयाची गांव के समीप गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से करीब 12 लाख लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक (नगर) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 5:21 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत अयाची गांव के समीप गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से करीब 12 लाख लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक (नगर) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित निजी फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस के कर्मचारी एक स्कॉर्पियो वाहन से अपने कार्यालय से बैंक आफ बड़ौदा जा रहे तभी चार अपराधियों ने उनके वाहन को रुकवाया और पिस्टल के बल पर रकम लूटकर फरार हो गए.

उन्होंने कहा कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा राशि ले जाने में लापरवाही बरती गयी है. सभी लोगों को यह बता दिया गया है कि 50 हजार से ज्यादा की रकम पर पुलिस को साथ लेकर जाना है. पुलिस अधीक्षक (नगर) ने वारदात स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version