एलएस कॉलेज में 23 को दिनकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे राज्यपाल

राज्यपाल की सहमति के बाद मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण मुजफ्फरपुर : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ’दिनकर’ की एलएस कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आयेंगे. राज्यपाल की मौखिक सहमति मिलने के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने लिखित पत्र राजभवन को भेजा है. कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:09 AM

राज्यपाल की सहमति के बाद मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ’दिनकर’ की एलएस कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आयेंगे. राज्यपाल की मौखिक सहमति मिलने के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने लिखित पत्र राजभवन को भेजा है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को मंत्री एलएस कॉलेज पहुंच, प्रतिमा का निरीक्षण किया.
प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय के साथ मंत्री ने पूरे एरिया का निरीक्षण किया. बुडको से पार्क को डेवलप करने वाले सिंह कंस्ट्रक्शन के मालिक शैलेश सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे. मंत्री ने बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर की 111वीं जयंती पर राज्यपाल से प्रतिमा के अनावरण की मंजूरी मिली है. कॉलेज प्रशासन को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. ड्यूक हॉस्टल व तारामंडल के बगल में जो पार्क है. उसी पार्क में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version