सुलतानगंज : ट्रेन से पांच बच्चों की बरामदगी और दो युवकों की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच गये. उग्र भीड़ गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों को पुलिस से छुड़ा कर पिटाई करने का प्रयास करने लगी. लोगों का आक्रोश देख रेल पुलिस ने दोनों को कमरे में बंद कर उन्हें बचाया.
Advertisement
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पिटाई का प्रयास रेल पुलिस ने कमरे में बंद कर बचायी जान
सुलतानगंज : ट्रेन से पांच बच्चों की बरामदगी और दो युवकों की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच गये. उग्र भीड़ गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों को पुलिस से छुड़ा कर पिटाई करने का प्रयास करने लगी. लोगों का आक्रोश देख रेल पुलिस ने दोनों को कमरे में बंद कर […]
लोगों ने कहा- जमालपुर-बरियारपुर इलाके से सुबह गायब हुए हैं कुछ बच्चे
लोगों का कहना था कि जमालपुर व बरियारपुर इलाके के कई बच्चे सुबह गायब हो गये हैं. जब पांच बच्चों के ट्रेन से बरामद होने और दो तस्करों के पकड़े जाने की खबर फैली तो जमालपुर, बरियारपुर, कल्याणपुर, गनगनिया, सुलतानगंज और आसपास के लोग स्टेशन पर इकट्ठे हो गये. वे रेल पुलिस से मांग करने लगे कि दोनों गिरफ्तार युवकों को हमारे हवाले कर दिया जाये.
भीड़ आरपीएफ पोस्ट में भी प्रवेश करने का प्रयास करने लगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा कर शांत कराया. उन्हें बताया गया कि बरामद किये गये बच्चे मालदा के रहने वाले हैं.
बच्चों को खिला दिया जाता था नशीला पदार्थ
ट्रेन पर चढ़ाने के बाद बच्चों को खाने-पीने के चीजों में नशीली पदार्थ मिला कर खिला दिया जाता था, जिसके बाद वे गहरी नींद में सो जाते थे. दोनों तस्कर उन्हें ट्रेन में किसी से बातचीत भी नहीं करने देते थे. लंबी दूरी जाने के लिए दिन में पैसेंजर ट्रेन में सफर करते थे और रात होने पर किसी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो जाते थे.
एक बच्चे को पहुंचाने पर मिलते थे दो हजार: एक बच्चे को पहुंचाने पर दो हजार रुपये मिलते थे. निर्धारित जगह पर ले जाकर उन्हें दूसरे तस्कर के हवाले कर दिया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement