मीनापुर में पुलिस को बंधक बनाया

मीनापुर: थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के कैलाश भगत को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को सोमवार की रात ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. डीजीपी के आदेश पर जमादार हीरालाल गुप्ता के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस ने कैलाश भगत के घर पर छापा मारा. कैलाश भगत को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 10:22 AM

मीनापुर: थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के कैलाश भगत को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को सोमवार की रात ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. डीजीपी के आदेश पर जमादार हीरालाल गुप्ता के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस ने कैलाश भगत के घर पर छापा मारा. कैलाश भगत को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. वह बेहोश हो गया. ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो मौके पर भीड़ जुट गयी. लोगों ने जमादार से जब वारंट दिखाने को कहा, तो वे खाली हाथ थे. उनके पास वारंट के

कागजात नहीं थे. इसके बाद ग्रामीणों ने जमादार, तीन जवान व चौकीदार तेतर साह को बंधक बना लिया. बाद में अपर थानाध्यक्ष मदन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश के साथ मारपीट की

गयी है. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. करीब दो बजे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बंधक मुक्त किया. पुलिस ने कैलाश को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया है.

इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि एस ड्राइव के तहत अभियान चल रहा था. कैलाश भगत पर कोर्ट से वारंट है. जमादार हीरालाल वारंट को थाने पर ही छोड़ कर चले गये थे. कैलाश बीमार था. गिरफ्तारी होने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. अब सब कुछ सामान्य है. ग्रामीणों का कहना है कि कैलाश के साथ मारपीट की गयी. सरपंच रामू प्रसाद ने बताया कि कैलाश को बिना वारंट पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. वर्षो पूर्व शिक्षक देवनंदन भगत से उनका भूमि विवाद था, लेकिन अब इस मामले में सुलहनामा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version