बूढ़ी गंडक में कूदी महिला, तो पति ने भी नदी में लगायी छलांग, डूबा

मुजफ्फरपुर : महिला रानी देवी (50) ने सोमवार की दोपहर अखाड़ाघाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए उसके पति रंजीत तिवारी (58) ने भी नदी में छलांग लगा दी. दंपति को डूबते देख स्थानीय मछुआरे ने दोनों को बचाने में जुट गये. इस दौरान महिला को नदी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 1:35 AM

मुजफ्फरपुर : महिला रानी देवी (50) ने सोमवार की दोपहर अखाड़ाघाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए उसके पति रंजीत तिवारी (58) ने भी नदी में छलांग लगा दी. दंपति को डूबते देख स्थानीय मछुआरे ने दोनों को बचाने में जुट गये. इस दौरान महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसके पति रंजीत तिवारी का सुराग नहीं मिल पाया. स्थानीय लोगों की सूचना पर अहियापुर थानेदार विकास राय ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.

रंजीत तिवारी को ढूंढ़ने के लिए स्थानीय मछुआरों के साथ एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में तलाशी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. रंजीत तिवारी मूल रूप से छपरा जिले के जलालपुर थाने के धरान गांव के रहनेवाला है. वह बीते तीन साल से अपनी पत्नी रानी देवी के साथ अहियापुर के शेखपुर ढाब में झुग्गी-झाेपड़ी में रह रहा था. दोनों शहर में फेरी लगाकर पुराने कपड़े बेचते थे.
शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद : रानी देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर दोनों बालूघाट से कपड़ा बेचकर वापसशेखपुर ढाब लौट रहे थे. सिकंदरपुर ओपी के पास पहुुंचते ही उसका पति शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. उसने पैसे देने में आनाकानी की, तो उसने लड़ाई शुरू कर दी. उसने पति को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इससे गुस्से में आकर वह अखाड़ाघाट पुल से नदी में कूद गयी. उसके पीछे उसका पति भी कूद गया.

Next Article

Exit mobile version