Advertisement
शौचालय टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा, जहरीली गैस से पिता-पुत्र समेत चार की गयी जान
मुजफ्फरपुर : शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान मंगलवार की सुबह सात बजे जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना मीनापुर पानापुर ओपी क्षेत्र की जामीन मठिया पंचायत के मधुबन गांव स्थित सहनी टोले की है. मृतकों में एक ही परिवार के मधुसूदन सहनी (54 वर्ष), उनका बेटा कैशल उर्फ […]
मुजफ्फरपुर : शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान मंगलवार की सुबह सात बजे जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना मीनापुर पानापुर ओपी क्षेत्र की जामीन मठिया पंचायत के मधुबन गांव स्थित सहनी टोले की है. मृतकों में एक ही परिवार के मधुसूदन सहनी (54 वर्ष), उनका बेटा कैशल उर्फ डब्बू सहनी (18 वर्ष) भतीजा वीर कुंवर सहनी (40 वर्ष) व चचेरा भाई धरवेंद्र सहनी (35 वर्ष) शाामिल हैं.
चारों को निजी वाहन में लादकर परिजन एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मीनापुर सीओ ने मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा राशि दिया. देर शाम चारों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि शव को टंकी से निकालने के दौरान उमांशंकर सहनी, विक्रम कुमार, प्रीतलाल सहनी व दिनेश सहनी भी बेहोश हो गये थे. उन्हें भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दीवार तोड़ कमर में रस्सी बांध चारों को निकाला : चारों को बेहोश पड़ा देख मुहल्ले के लोगों ने टंकी की दीवार तोड़कर रस्सी के सहारे बारी-बारी से बाहर निकला. इस दौरान बचाव के लिए रस्सी बांधकर अंदर जानेवाले लोग भी बार-बार बेहोश हो रहे थे. टंकी के अंदर ही चारों की मौत हो गयी थी.
दो माह पहले टंकी की छत की हुई थी ढलाई : मधुसूदन सहनी के शौचालय का दो माह पहले टंकी की ढलाई हुई थी़ मंगलवार की सुबह बड़ा भारती गांव निवासी राजमिस्त्री उनके घर पर पहुंचा था. उसने टंकी का ढक्कन हटवाने के बाद बोला कि इसमें गैस भरी हुई है. दो दिन बाद आकर सेंटरिंग खोलने की बात कहकर वह वापस चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement