23 फुट होगी सिकंदरपुर-लक्ष्मी चौक मेरिन ड्राइव सड़क की चौड़ाई

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर-लक्ष्मी चौक मेरिन ड्राइव रोड की चौड़ाई 23 फुट होगी. इसके अलावा लोगों के पैदल चलने के लिए सड़क के दोनों ओर पांच फीट का फुटपाथ बनेगा. इतना ही नहीं, सिकंदरपुर चौक से पंडित नेहरू स्टेडियम मोड़ तक नाला निर्माण की भी व्यवस्था की गयी है. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) से टेंडर होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 2:26 AM

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर-लक्ष्मी चौक मेरिन ड्राइव रोड की चौड़ाई 23 फुट होगी. इसके अलावा लोगों के पैदल चलने के लिए सड़क के दोनों ओर पांच फीट का फुटपाथ बनेगा. इतना ही नहीं, सिकंदरपुर चौक से पंडित नेहरू स्टेडियम मोड़ तक नाला निर्माण की भी व्यवस्था की गयी है.

पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) से टेंडर होने के बाद निर्माणकर्ता एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है. सात माह में काम पूरा करना है. आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता ई अरुण कुमार ने बताया कि तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हुई है. इसे नगर निगम व मुशहरी सीओ की मदद से नापी करा समस्या का निराकरण करा काम को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version