जिले के दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि

मुजफ्फरपुर : जिले में दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इसकी रिपोर्ट बुधवार को सिविल सर्जन को भेज दी है. रिपोर्ट के अनुसार, पारू के नूर आलम व गायघाट रामनगर के 18 वर्षीय जयवीर कुमार में बीमारी की पुष्टि हुई है. दोनों मुंबई में रह रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 2:27 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इसकी रिपोर्ट बुधवार को सिविल सर्जन को भेज दी है. रिपोर्ट के अनुसार, पारू के नूर आलम व गायघाट रामनगर के 18 वर्षीय जयवीर कुमार में बीमारी की पुष्टि हुई है. दोनों मुंबई में रह रहे थे. वहीं से बीमार होकर घर लौटे थे.

इन दोनों को मिला कर जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 12 हो गयी है. 12 मरीज मिलने के बाद भी फॉगिंग नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू बचाव के लिए फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. सभी 27 मशीनें पिछले कई माह से खराब पड़ी हैं. इसकी सूचना पटना मुख्यालय को दे दी गयी है. इधर, समस्तीपुर जिले से मंगायी गयी फॉगिंग मशीन भी खराब हो चुकी है. जनवरी से अबतक चिह्नित मरीजों के गांवों में फॉगिंग नहीं हुई है.

एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने रिपोर्ट देनी शुरू की है तो अधिकारी हरकत में आये हैं. अब खराब मशीनों की जानकारी ली जा रही है. जिला वैक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने राज्य वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी को लिखित सूचना दी है. उन्होंने बताया कि केमिकल है, लेकिन सभी मशीनें खराब हो चुकी हैं. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि‍ डेंगू मरीजों की जांच व इलाज की व्‍यवस्‍था है. अभी वार्ड में कोई मरीज नहीं है.

Next Article

Exit mobile version