निर्भीक व लोकप्रिय नेता थे हेमंत शाही

मुजफ्फरपुर: स्वर्गीय हेमंत शाही स्मृति विकास मंच के तत्वावधान एसकेजे लॉ कॉलेज व बालूघाट स्थित कैंप कार्यालय में 59वां जन्म दिवस मनाया गया. लॉ कॉलेज के हेमंत शाही सभागार के बाहर लगे हेमंत शाही के प्रतिमा पर मंच के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव ब्रज मोहन आजाद समेत कॉलेज के प्राचार्य जयंत कुमार आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

मुजफ्फरपुर: स्वर्गीय हेमंत शाही स्मृति विकास मंच के तत्वावधान एसकेजे लॉ कॉलेज व बालूघाट स्थित कैंप कार्यालय में 59वां जन्म दिवस मनाया गया. लॉ कॉलेज के हेमंत शाही सभागार के बाहर लगे हेमंत शाही के प्रतिमा पर मंच के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव ब्रज मोहन आजाद समेत कॉलेज के प्राचार्य जयंत कुमार आदि ने माल्यार्पण किया.

इस दौरान अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत शाही का व्यक्तित्व उनके दृढ़ संकल्प वीरता और धीरता जैसे चारित्रिक सदगुणों से स्पष्ट एवं मुखर था. पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हेमंत शाही अपने जीवन के अल्पकाल में ही लोकप्रियता हासिल कर लिया था.

उनका पूरे बिहार वासियों से भावनात्मक लगाव हो गया था. समारोह को जयशंकर सिंह, श्याम कुमार ओझा, हेमंत कुमार, अरुणोन्द्र कुमार सिंह, निर्मला सिन्हा, महेश चौधरी, प्रेम चंद्र साह, रेणु कुमारी, प्रियंका शाही, प्रज्ञा पाणिणी, अरुण कुमार सिंह, संजीव कुमार महंथ, विद्यानंद यादव, अवधेश कुमार, प्रभात कुमार, उदय शंकर पांडेय, वीणा आजाद, प्रेम भूषण कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, नीरा विद्यार्थी, मनोरमा पांडेय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version