22 को राजद में शामिल होंगे पूर्व मंत्री रमई राम
मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री रमई राम 22 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. पटना के हज भवन सभागार में पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद उनका पुराना घर है. यह उनकी घर वापसी है. […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री रमई राम 22 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. पटना के हज भवन सभागार में पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद उनका पुराना घर है. यह उनकी घर वापसी है. पूर्व मंत्री के मालीघाट स्थित आवास पर गुरुवार को बैठक हुई. इसमें पूर्व मंत्री ने कहा कि राजनीतिक जीवन के शुरू से ही समाजवादी व सामाजिक न्याय के धारा का पोषक रहा हूं.
इसी धारा के मार्ग पर आजीवन चला भी हूं. कहा, राजद से ही बिहार के गरीब-गुरबा, दलित-शोषित व अकलियतों का भला हो सकता है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मेरे नेता रहे हैं. 2020 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने पुराने घर में वापस लौट रहे हैं. अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने की.
बैठक में राजद के प्रदेश महासचिव जयशंकर प्रसाद यादव, छात्र राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव चंदन यादव, लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय, अजय कुमार राम, दीपू वर्मा, सुधीर सहनी, एनायत मंसूरी, हरिवंश महतो, हरि राय, उमाशंकर राय, दीपक सहनी, जकीर अहमद, अजय कुमार चौधरी, राजू साह, लालबाबू राम, राज किशोर राय आदि मौजूद थे.