मुजफ्फरपुर : बैंकों का विलय धोखा है. इसके विरोध में अभी दो दिवसीय हड़ताल करेंगे. इसके बाद भी सरकार मांगों पर गौर नहीं फरमाती है, तो नवंबर के दूसरे सप्ताह में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. 155 साल पूराने पूर्वी भारत के सबसे बड़े बैंक को दक्षिण भारत के एक छोटे से बैंक में विलय कर धोखा दिया है. इससे कर्मियों की छंटनी होगी, सुविधा कम होगी
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
बैंक कर्मियों ने नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया एलान
Advertisement
मुजफ्फरपुर : बैंकों का विलय धोखा है. इसके विरोध में अभी दो दिवसीय हड़ताल करेंगे. इसके बाद भी सरकार मांगों पर गौर नहीं फरमाती है, तो नवंबर के दूसरे सप्ताह में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. 155 साल पूराने पूर्वी भारत के सबसे बड़े बैंक को दक्षिण भारत के एक छोटे से बैंक में विलय कर धोखा […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
और ग्राहक सेवाओं के शुल्क में बढ़ोत्तरी होगी. यह बातें ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय लाठ व प्रदेश सचिव सुनील कुमार सिंह ने कही. वे रविवार को मोतीझील स्थित एक होटल के सभागार में ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर मंडल यूनिट के 10वें त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.वक्ताओं ने केंद्र सरकार के बैंक मर्जर जनविरोधी नीति का जमकर विरोध किया. हमलोगों का 2017 से लंबित वेतन समझौता, पेंशन अपडेटेशन का विरोध कर रहे है. पीएलसी प्रमोशन नीति का विरोध कर रहे है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग मर्जर से और कठिन हो जायेगी. इसलिए यह विरोध पूरे देश में हो रहा है. तमाम बैंक यूनियन व आम जनता से आह्वान किया है वह 26 व 27 सितंबर को होने वाले बैंक के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाये. वक्ताओं में झारखंड प्रदेश सचवि विनोद कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रकाश, विशाल सिन्हा, संजीत कुमार, यूएफबीयू के उत्तम कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल सिन्हा, मनीष सहित अन्य की भूमिका रही.
नयी कार्यकारिणी का गठन : इसमें संजीत कुमार अध्यक्ष, विशाल सिन्हा सचिव, सुबोध कुमार व यशार्थ कुमार उप सचिव, सुबोध कुमार उपाध्यक्ष, सतीश कुमार संगठन सचिव चुने गये. वहं कार्यकारिणी समिति में सीवी कुमार, शशांक, पी कुमाार, रघुवंश मणी सिंह, कुणाल कुंदन, डीवी पांडेय, राजीव रंजन, अभिषेक कुमार, इश्वर सी ठाकुर, अन्नपूर्णा कुमारी को शामिल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement