सात घंटे देरी से रवाना हुई अवध एक्सप्रेस, हंगामा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रविवार को करीब सात घंटे विलंब से रवाना हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साये यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. सूचना मिलने पर जीआरपी व अन्य रेल कर्मियों ने यात्रियों को समझा बूझाकर शांत किया. जानकारी के अनुसार डाउन अवध एक्सप्रेस […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रविवार को करीब सात घंटे विलंब से रवाना हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साये यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. सूचना मिलने पर जीआरपी व अन्य रेल कर्मियों ने यात्रियों को समझा बूझाकर शांत किया.
जानकारी के अनुसार डाउन अवध एक्सप्रेस अपने समय से करीब पांच घंटे विलंब मुजफ्फरपुर पहुंची थी. इसके बाद ट्रेन को यार्ड में करीब छह घंटे के लिए मेंटेनेंस के लिए भेजा गया. वहीं इसी बीच
कुछ यात्रियों ने यार्ड में जाकर ट्रेन में कब्जा जमाने का प्रयास किया़ वहां मौजूद आरपीएफ ने उसे खदेड़ दिया. इसके बाद ट्रेन करीब 12 बजे प्लेस की गयी. तब यात्रियों ने चैन की सांस ली. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए वह अहले सुबह ही पहुंचे थे. काफी परेशानी हुई है.
नरकटियागंज सवारी ट्रेन विलंब, घेराव
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी के दोपहर 12.35 में नहीं खुले जाने पर यात्रियों ने हंगामा किया. गुस्साये यात्रियों ने चालक का घेराव भी किया. लेकिन, चालक ने बताया कि एक ट्रेन पोरबंदर एक्सप्रेस अभी तुरंत गयी है. इस वजह से ट्रेन को रोका गया है. ट्रेन के खुलने के आधा घंटा बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया जायेगा. तब जाकर यात्री शांत हुए.
मिथिला एक्स के विलंब होने से यात्री परेशान
रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस के रविवार विलंब होने की वजह से समस्तीपुर रूट में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रूट में 11 बजे के बाद पहली ट्रेन होने की वजह से इंतजार में काफी यात्री थे.