3.11 करोड़ से दामुचौक व मिल्की टोला में सड़क का होगा निर्माण

मुजफ्फरपुर : दामुचक प्रोफेसर कॉलोनी (वार्ड संख्या 28 वार्ड संख्या) एवं वार्ड 33 में सतपुरा रामविलास साह के घर से मिल्की टोला धनुसर टोला होते हुए कामेश्वर बिहार तक सड़क व नाला का निर्माण होगा. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने रविवार को इसका शिलान्यास किया. नगर विकास विभाग के राज्य योजना से कुल तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 8:01 AM

मुजफ्फरपुर : दामुचक प्रोफेसर कॉलोनी (वार्ड संख्या 28 वार्ड संख्या) एवं वार्ड 33 में सतपुरा रामविलास साह के घर से मिल्की टोला धनुसर टोला होते हुए कामेश्वर बिहार तक सड़क व नाला का निर्माण होगा. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने रविवार को इसका शिलान्यास किया. नगर विकास विभाग के राज्य योजना से कुल तीन करोड़ 11 लाख 21 हज़ार की राशि खर्च होगी. शिलान्यास के मौके पर मंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा शहर में लगभग 54 करोड़ की राशि विभिन्न पथों नाला एवं पोखरों का सौंदर्यीकरण कर दिया गया है.

अधिकारियों को दो वार्डों को जोड़ने वाली या उससे अधिक को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों की सूची बनाने को कहा गया है. मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी है कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा, दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शिलान्यास समारोह में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद राजीव कुमार पंकू, गीता देवी, रंजू सिन्हा, रेशमी आरा, मोहम्मद अब्दुल्ला, रामविलास सहनी, अशोक कुमार आदि शामिल हुए. इसकी जानकारी मंत्री प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version