नरकटियागंज सवारी ट्रेन और मिथिला एक्सप्रेस के रद्द रहने यात्री रहे परेशान
मुजफ्फरपुर : कटिहार से अमृतसर जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस के मुजफ्फरपुर आने के साथ ही जंक्शन पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने स्लीपर बोगी में कब्जा जमा लिया. इससे कंफर्म सीट वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर आरपीएफ ने यात्रियों को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, रक्सौल व नरकटियागंज जानेवाली एक सवारी गाड़ी रद्द थी. रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया था. इस वजह से रूट में जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार यात्री कर रहे थे. यात्रियों ने बताया कि सवारी गाड़ी के रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ा है.
बोगी में पंखा नहीं चलने पर यात्रियों ने किया हंगामा :
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली मेमू ट्रेन की किसी भी बोगी में पंखा नहीं चलने पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने चालक का घेराव भी किया. चालक ने वाॅकी टॉकी से विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुल कर दी. इसके बाद भी पंखा ठीक नहीं किया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हो गयी. यात्रियों ने बताया कि गर्मी से बोगी में काफी उमस है.
कपरपुरा में ब्लॉक की वजह से रुकी रही मालगाड़ी :
मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड पर गुरुवार को दोपहर 3.20 बजे से शाम 4.20 बजे तक स्लीपर अनलोडिंग की वजह से ब्लॉक लिया गया. इस कारण मालगाड़ी को रोका गया. परिचालन विभाग ने बताया कि इस दौरान एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है.