एइएस पीड़ित एक और बच्चे की मौत
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गयी. उसे बुधवार की सुबह गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. मृत बच्चा पारू के बाबू टोला महेश राय के दो वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार था. उसकी मां नमिता देवी ने बताया कि सप्ताह से चमकी बुखार से पीड़ित […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गयी. उसे बुधवार की सुबह गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. मृत बच्चा पारू के बाबू टोला महेश राय के दो वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार था. उसकी मां नमिता देवी ने बताया कि सप्ताह से चमकी बुखार से पीड़ित था.
केजरीवाल अस्पताल ले गये. डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच या आईजीआईएमएस ले जाने के लिए रेफर कर दिये. एंबुलेंस चालक बहला कर पटना निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालत में सुधार नहीं हुई, तो एसकेएमसीएच ले आये. डॉक्टर ने बताया कि ब्लड सैंपल निकालने का प्रयास किया गया था. लेकिन नस से खून नहीं निकलने के कारण जांच नहीं की जा सकी. लक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा था.
इधर, दो दिनों से भर्ती बोचहां के शीतल कुमारी को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. उसे चमकी बुखार के कारण बेहाेशी हालत में भर्ती कराया गया था. हाेश नहीं आने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बच्ची को रेफर कर दिया.