महिला ने एसएसपी कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास

दो जुलाई को मुकसूदपुर में गोली मार की गयी थी दीपनारायण की हत्या... मुजफ्फरपुर : एसएसपी कार्यालय में गुरुवार की शाम एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मीनापुर थाने की खरहर गांव की महिला संजू देवी ने पुलिस जवानों की मौजूदगी में शरीर पर केरोसिन डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. हंगामे की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 2:21 AM

दो जुलाई को मुकसूदपुर में गोली मार की गयी थी दीपनारायण की हत्या

मुजफ्फरपुर : एसएसपी कार्यालय में गुरुवार की शाम एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मीनापुर थाने की खरहर गांव की महिला संजू देवी ने पुलिस जवानों की मौजूदगी में शरीर पर केरोसिन डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे नगर थानेदार ओमप्रकाश ने महिला से केरोसिन का बोतल व माचिस छीन कर उसकी जान बचायी.
संजू देवी अपने पति दीपनारायण प्रसाद की हत्या में नामजद नौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत थी. वह मीनपुर पुलिस पर हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रही थी. नगर थानेदार के काफी समझाने के बाद महिला शांत हुई. शुक्रवार को एसएसपी से मिलाने का आश्वासन देने के बाद वह वापस घर लौट गयी.
एसएसपी कार्यालय में धरना पर बैठी : संजू देवी शाम चार बजे अपने चार-पांच महिला रिश्तेदारों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. वह अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी मांग करते हुए कार्यालय में बैठ गयी. सभी एसएसपी से मिलने की जिद्द पर अड़ी थीं. वहां, मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हुईं.
इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की, तो वे आक्रोशित हो गयीं. इस बीच संजू देवी ने अपने झोले से केरोसिन का बोतल निकाल कर अपने ऊपर उड़ेल लिया. इस बीच नगर थानेदार पहुंच गये और महिला के हाथ से बोतल व माचिस छीन लिया.