राज्यस्तरीय अंडर 17 स्पर्धा : फुटबॉल में एकलव्या चैंपियन

मुजफ्फरपुर : कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर 17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में एकलव्या की टीम 3-0 से पूर्णिया को हराकर चैंपियन बनी. रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर व पूर्णिया के बीच हुआ. जिसमें पूर्णिया की टीम मुजफ्फरपुर को 3-0 से हरा फाइनल में पहुंची. वहीं दूसरा सेमीफाइनल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 7:50 AM

मुजफ्फरपुर : कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर 17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में एकलव्या की टीम 3-0 से पूर्णिया को हराकर चैंपियन बनी. रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर व पूर्णिया के बीच हुआ. जिसमें पूर्णिया की टीम मुजफ्फरपुर को 3-0 से हरा फाइनल में पहुंची. वहीं दूसरा सेमीफाइनल में एकलव्या ने सीतामढ़ी की टीम को 7-0 से हराया फाइनल में पहुंची.

फाइनल में भी एकलव्या टीम ने जीत का दौर जारी रख चैंपियन बनी. विजेता व उप विजेता टीम को खेल मंत्री प्रमोद कुमार, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक केदार गुप्ता, जिप अध्यक्ष इंद्रा देवी, पूर्व विधयक रामसूरत राय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण ने दी.
बताया कि विजेता टीम अक्तूबर में अगरतल्ला में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक करूणेश कुमार, अजय ठाकुर, राम कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, अमरेश कुमार, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, अभिजीत आनंद, कुंदन राज आदि की सराहनीय भूमिका रही.
निर्णायक की भूमिका में मुज. के शम्मिुल हक, अजीत कुमार, इरशाद मल्लिक, मो करार, सुरेश महतो, संतोष कुमार, भागलपुर के उपेंद्र मंडल, अमरेंद्र कुमार, मनोज मंडल, अमरेंद्र मोहन, जमालपुर के रामरक्षा यादव, गया के विनय रजक, सीवान के मो वाहिद हुसैन, इंचार्ज मुज. के मो नौशादुल हसन, चयनकर्ता भागलपुर के शत्रुध्न सिंह, पूर्णिया के रजनीश पांडेय शामिल थे.
मैच का रिजल्ट
सेमीफाइनल में पूर्णिया ने मुजफ्फरपुर को 3-0 से हरा फाइनल में पहुंची. पूर्णिया की ओर से मनान सोरेन 40वें, 62वें व 68वें मिनट में एक-एक करके तीन गोल किये.
दूसरे सेमीफाइनल में एकलव्या ने सीतामढ़ी को 7-0 से हरा फाइनल में पहुंचा. एकलव्या की ओर से सूरज ने 10वें, 20वें, 31वें, 40वें व 44वें मिनट में पांच गोल और अभिमन्यु ने 47वें व आरिफ सिद्दीकी ने 49वें मिनट में 1-1 गोल किये.
फाइनल मैच में एकलव्या ने पूर्णिया को 3-0 से हरा चैंपियन बनी. एकलव्या की ओर से जीतू कुमार ने 9वें, रंजन कुमार ने 14वें व अंकित राज ने 40वें मिनट में एक-एक गोल दागे.