मुजफ्फरपुर : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : सिवाइपट्टी थाने के नेकनामा स्कूल के पास रविवार की देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शिव भगत की दो पुत्रियां आरती कुमारी, खुशबू कुमारी व रामसागर ठाकुर की पुत्री आंचल कुमारी के रूप में हुई. आरती तीसरी, खूशबू पहली व आंचल दूसरी कक्षा […]
मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : सिवाइपट्टी थाने के नेकनामा स्कूल के पास रविवार की देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शिव भगत की दो पुत्रियां आरती कुमारी, खुशबू कुमारी व रामसागर ठाकुर की पुत्री आंचल कुमारी के रूप में हुई. आरती तीसरी, खूशबू पहली व आंचल दूसरी कक्षा की छात्रा थीं. तीनों रविवार की शाम नदी किनारे गयीं. वहां व्रती महिलाएं स्नान कर रही थीं. इस दौरान तीनों बच्चियां संतुलन खोने से नदी में गिर गयीं.