पीआइसीयू में तीन बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत रविवार की रात व सोमवार की सुबह हो गयी. बच्चे औराई राजखंड की आरती कुमारी, बेतिया गोपालपुर के दीपक कुमार, सीतामढ़ी डुमरा की चांदनी कुमारी थी. चांदनी और दीपक को गंभीर हालत में 21 सितंबर को भर्ती कराया गया था, जबकि आरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 3:13 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत रविवार की रात व सोमवार की सुबह हो गयी. बच्चे औराई राजखंड की आरती कुमारी, बेतिया गोपालपुर के दीपक कुमार, सीतामढ़ी डुमरा की चांदनी कुमारी थी. चांदनी और दीपक को गंभीर हालत में 21 सितंबर को भर्ती कराया गया था, जबकि आरती को 22 सितंबर को भर्ती किया गया था.

चांदनी के मामा जितेंद्र कुमार ने बताया है कि उसको एक सप्ताह से बुखार और चमकी हुआ था. हालत बिगड़ने पर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने रीढ़ में पानी भरने के बारे में बताया था. दीपक के चाचा राजू प्रसाद ने बताया है कि चमकी बुखार होने के कारण डॉक्टर ने बेतिया से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.