ब्रजेश ठाकुर की 12 जगहों की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की 12 जगहों की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की है. मंगलवार को पटना जोनल ऑफिस से असिस्टेंट डायरेक्टर एसके मंडल के नेतृत्व में पहुंची तीन अलग- अलग टीमों ने यह कार्रवाई की. जब्त 12 संपत्तियों की सूची में साहू रोड स्थित बालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 1:04 AM

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की 12 जगहों की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की है. मंगलवार को पटना जोनल ऑफिस से असिस्टेंट डायरेक्टर एसके मंडल के नेतृत्व में पहुंची तीन अलग- अलग टीमों ने यह कार्रवाई की. जब्त 12 संपत्तियों की सूची में साहू रोड स्थित बालिका गृह के तीन प्लॉट, आरएम पैलेस होटल, सेवा संकल्प समिति के कार्यालय प्रमुख रूप से शामिल है. संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के दौरान मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार व अमीन भी ईडी टीम के साथ थे.

दोपहर एक बजे साहू रोड स्थित बालिकागृह में ईडी की आठ सदस्यीय टीम पहुंची. पहले से मुशहरी सीओ अपनी टीम के साथ मौजूद थे. जब्ती को लेकर ब्रजेश ठाकुर की चिन्हित संपत्तियों का कागजी मिलान करने के बाद ईडी की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी.

पहले बालिका गृह कैंपस के तीन अलग- अलग प्लॉट पर ईडी ने संपत्ति जब्ती की नोटिस चिपकाया . उसके बाद आरएम पैसेल होटल में नोटिस चिपकाया गया. इसके बाद टीम ब्रजेश ठाकुर की संस्था सेवा संकल्प समिति के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया. शाम सात बजे तक टीम ने चिन्हित 12 प्लॉट पर नोटिस चिपका जब्त कर लिया है. इसके अलावा दो अलग – अलग टीम ने बोचहां व गायघाट में संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की. इसमें केदारनाथ रोड स्थित एक प्लॉट उनकी पत्नी के नाम पर भी है.

– ब्रजेश ठाकुर की 15 प्लॉट जब्ती की चल रही कार्रवाई

ईडी की टीम ने ब्रजेश ठाकुर के शहर से लेकर गांव तक 15 प्लॉट को जब्त कर रही है. पहले दिन 12 प्लॉटों को जब्त कर लिया गया है. शाम अधिक होने के कारण टीम ने तीन ऑर प्लॉट पर नोटिस नहीं चिपका पायी. संभवतह बुधवार को बचे प्लॉटों को चिन्हित करके नोटिस चिपका दी जायेगी.

– 13 सितंबर को संपत्ति जब्ती को लेकर दिया गया था नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति जब्ती को लेकर 13 सितंबर को नोटिस साहू रोड स्थित उनके आवास पर भेजा था. साथ ही इसकी एक कॉपी मुशहरी सीओ को भी भेजी थी. उनको अमीन के साथ मिलकर पहले ही चिन्हित प्लॉटों का निरीक्षण करना था.

Next Article

Exit mobile version