मुजफ्फरपुर : शहर के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को बारिश होती रही. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक बारिश होगी. हफ्ते भर से हो रही बारिश का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है.
खास कर रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. शहर के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 85 व न्यूनतम 65 प्रतिशत रही.मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान है.