ओवरहेड तार पर गिरा पेड़, परिचालन बाधित
मुजफ्फरपुर/सराय : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन के समीप बिजली के तार पर इमली का पेड़ गिर जाने की वजह से चिंगारी उठने लगी. चिंगारी उठने की वजह से सराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर अफरातफरी मच गयी. सराय स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी. […]
मुजफ्फरपुर/सराय : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन के समीप बिजली के तार पर इमली का पेड़ गिर जाने की वजह से चिंगारी उठने लगी. चिंगारी उठने की वजह से सराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर अफरातफरी मच गयी. सराय स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी. सूचना पर सोनपुर कंट्रोल से बिजली की सप्लाइ बंद की गयी.
बिजली की सप्लाइ बंद होने के बाद आग पर काबू पाया गया. इलेक्ट्रीक वायर पर इमली का पेड़ गिरने की वजह इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. हाजीपुर, सोनपुर, गोरौल, भगवानपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर इस रुट से गुजरने वाली ट्रेनों को रोका गया है. इसमें गाड़ी संख्या 63268 पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर सवारी ट्रेन को हाजीपुर में, डाउन पवन एक्सप्रेस को बाड़ागोपाल में राेका गया. बरौनी ग्वालियर,बरौनी लखनऊ सहित अन्य ट्रेनें फंसी रही.