9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी फेल रहा रजिस्ट्री ऑफिस का लिंक, परेशानी

मुजफ्फरपुर : रजिस्ट्री के नियम में दो अक्तूबर से होनेवाले बदलाव को लेकर जमीन के खरीदारों की भीड़ गुरुवार को भी उमड़ी, लेकिन विभागीय वेबसाइट का लिंक लगातार दूसरे दिन भी फेल रहा. लिंक के बार-बार आने-जाने के कारण रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों के साथ जमीन के क्रेता व विक्रेता लगातार दूसरे दिन भी परेशान […]

मुजफ्फरपुर : रजिस्ट्री के नियम में दो अक्तूबर से होनेवाले बदलाव को लेकर जमीन के खरीदारों की भीड़ गुरुवार को भी उमड़ी, लेकिन विभागीय वेबसाइट का लिंक लगातार दूसरे दिन भी फेल रहा. लिंक के बार-बार आने-जाने के कारण रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों के साथ जमीन के क्रेता व विक्रेता लगातार दूसरे दिन भी परेशान रहे.

इधर, दिनभर हो रही बारिश के बीच लगभग डेढ़ सौ खरीदार गुरुवार को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. वहीं पहले से लगभग डेढ़ सौ दस्तावेज लंबित थे. इससे दिनभर गहमा-गहमी रही. रजिस्ट्री ऑफिस में बैठने की जगह नहीं होने पर विक्रेता व खरीदार कातिब के गुमटी व होटल में बैठे रहे. अचानक रजिस्ट्री ऑफिस में उमड़ी भीड़ के बीच जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए नगर थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. गुरुवार को कई राउंड नगर थाने की पुलिस रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच चौकसी बरतते नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें