नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआइ से 6.12 लाख लूटे

मुजफ्फरपुर : भिखनपुर मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े 6.12 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने हथियार के बल पर मैनेजर दिलीप कुमार गोस्वामी समेत पांच स्टाफ और 14 ग्राहकों को बंधक बना कर 15 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:40 AM

मुजफ्फरपुर : भिखनपुर मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े 6.12 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने हथियार के बल पर मैनेजर दिलीप कुमार गोस्वामी समेत पांच स्टाफ और 14 ग्राहकों को बंधक बना कर 15 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम दिया. चेस्ट खोलने में देरी करने पर बदमाश ने कैशियर दिनेश कुमार के सिर पर पिस्टल की बट से मार कर जख्मी भी कर दिया. बदमाशों ने ग्राहकों का पर्स व मोबाइल भी लूट लिया.

लूटपाट करने के बाद एक बाइक से तीन अपराधी कच्ची-पक्की और दूसरी बाइक से तीन अपराधी गोबरसही की ओर भाग निकले. इधर, पुलिस ने देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान लूट की राशि में से 75 हजार रुपये और सिक्के की थैली बरामद करने का दावा किया है.
नोट के बंडल और सिक्के की थैली पर एसबीआइ, भिखनपुरा अंकित है. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कई जगहों पर छापे मारे लूट की सूचना पर एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. देर शाम मैनेजर के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मिठनपुरा स्थित एसबीआइ के जोनल ऑफिस से आधा दर्जन अधिकारी भिखनपुरा स्थित एसबीआइ शाखा पहुंचे. मैनेजर व अन्य बैंककर्मियों का हाल जाना. अपराधियों द्वारा मारपीट के दौरान जख्मी कैशियर दिनेश कुमार से घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version