मीनापुर, जीरोमाइल फीडर की सात घंटे बंद रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत जर्जर तारों को एबी केबल में बदलने का काम हो रहा है. इसको लेकर रविवार को मेडिकल पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवीए मीनापुर, जीरोमाइल व उमागर फीडर से जुड़े इलाकों में एलटी एचटी लाइन के तार की केबलिंग का काम किया जायेगा. इसको लेकर सुबह 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 2:25 AM

मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत जर्जर तारों को एबी केबल में बदलने का काम हो रहा है. इसको लेकर रविवार को मेडिकल पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवीए मीनापुर, जीरोमाइल व उमागर फीडर से जुड़े इलाकों में एलटी एचटी लाइन के तार की केबलिंग का काम किया जायेगा. इसको लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक करीब सात घंटे नाजीरपुर, अहियापुर, दादर रूट, अखाड़ा घाट सहित एक दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version